दुर्ग। भिलाई के पावर हाउस कैंप इलाके में बड़ी आग लगी है. एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं. जहां आग की बड़ी घटना घट गई है. अब तक 10 सिलेंडर फटने के कारण 50 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. लोग काफी आक्रोशित हैं. सिस्टम की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. लगातार कॉल करने के बाद डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है.

आग को बुझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. आग काबू में नहीं आ रही है. एसबीएस अस्पताल के पीछे बस्ती में ये आग लगी है. इलाके में दहशत का माहौल है. लोग घरों को छोड़कर इधर-उधर भागकर अपनी जान बचा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई में 50 से ज्यादा घर खाक हो गए हैं, जिसमें से 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ी रेस्क्यू के लिए पहुंचे हैं. कैंप-2 के सूर्या नगर इलाके की घटना है.

आग कैसे लगी है, इसकी जांच जारी है. पुलिस से लेकर प्रशासन के आला अधिकारी डटे हुए हैं. महिलाओं ने LALLURAM.COM से बातचीत की. लोगों के घरों में रखा सब कुछ खाक हो गया. अब कहां जाएंगे हम.

अब तक आग पर 90% काबू पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए रेस्क्यू जारी है. गनिमत रही कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है. घटनास्थल में मौजूद लोगों ने हादसे की भयावह स्थिति बताई. वहीं मेयर नीरज पाल खैरागढ़ का चुनाव प्रचार छोड़कर भिलाई वापस पहुंच गए हैं.