वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। किश्तों में प्लाट बेचने का झांसा देकर 10 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की और आफिस बंद कर फरार हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला रोड श्रीराम रेसीडेंसी निवासी एकता साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि वे मंगला चौक स्थित 36 सिटी मॉल घूमने गई थीं. इसी दौरान डिजायर ताज वेकेशन कंपनी के कर्मचारी ने उनसे संपर्क किया, और कंपनी के डायरेक्टर पिंटू रमेश सोनकर, मयूरचंद्र कुमार मेश्राम, प्रशांत कोबरागढ़े ने उन्हें जानकारी दी कि वे भारत के पर्यटन स्थलों में लोगों को घुमाते फिराते हैं, उसी रकम से एक प्लाट भी देते हैं. कंपनी घुमाने फिराने और प्लाट की रकम किश्तों में लेती है. उन्होंने अलग-अलग पैकेज तय कर रखा है. इस झांसे में आकर उन्होंने 3 लाख 35 हजार रुपये जमा कर दिया. उसके साथ ही अन्य परिचतों से भी रुपये जमा करा दिया. कंपनी के कर्मचारियों ने उसकी रसीद उन्हें दी.
कंपनी की ओर से कुछ लोगों को घुमाने के लिए भेजा गया. वहां कंपनी की ओर से ठीक व्यवस्था नहीं की गई थी. इस पर लोगों ने कंपनी पर जल्द प्लाट की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया, इससे कंपनी के अधिकारी कर्मचारी आफिस बंद कर भाग गए. पुलिस ने एकता साहू और अन्य की रिपोर्ट पर पिंटू रमेश सोनकर, मयूर चंद्रकुमार मेश्राम, प्रशांत कोबरागढ़े व अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
कंपनी में इन लोगों ने जमा की रकम
- वेंकटेश साहू 3 लाख 35 हजार
- दीप्ती वर्मा 1 लाख 81 हजार
- सीमा टंडन 2 लाख 50 हजार
- प्रीति साहू 3 लाख 2 हजार
- कीर्ति आदित्य 4 लाख 5 हजार
- विनोद कुमार पाण्डेय 4 लाख 50 हजार
- आरती श्रीवास 1 लाख 77 हजार
- छबिलाल बंजारे 3 लाख 32 हजार 500
- सौरभ मेश्राम 2 लाख 58 हजार
- ए दुर्गा प्रसाद 3 लाख 33 हजार 788
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक