रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों ंमें डेंगू का दंश जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिग होम में मरीज पहुंच रहे हैं. राजधानी रायपुर डेंगू की चपेट में है. रायपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. शहरवासियों में डेंगू के कहर को लेकर दहशत का माहौल है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ कल तक डेंगू के 94 मरीज़ थे, लेकिन राजातालाब क्षेत्र में आज 7 मरीजों की पहचान की गई है. रामनगर, समता कालोनी, तात्यापारा, तेलीबांधा, सुंदनगर डेंगू से ज्यादा प्रभावित  हैं. दर्जनों मरीज अलग- अलग निज़ी हॉस्पिटल्स में इलाज जारी है, लेकिन विभाग के पास जानकारी नहीं है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि रायपुर में डेंगू के अब तक 103 मरीज़ हो चुके हैं, जिनकी संख्या कल तक 94 थी. राहत की बात यह है कि अभी किसी की मौत नहीं हुई है. सर्वाधिक लोग नॉर्मली स्थिति में हैं. कुछ लोग ज़्यादा बीमार हैं, प्लेटलेट्स कम हुई है.

आज राजातालाब क्षेत्र से ज्यादा सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज सुंदरनगर, आमापारा, राजातालाब, तात्यापारा, तेलीबांधा, नगर निगम कॉलोनी, रामनगर, से मिले हैं. अब तक 9 हजार टेस्ट किया जा चुका है, आरडीकीट में पॉडिटिव आने के बाद 13 लोगों का सैंपल एलाईजा जांच के लिए भेजा गया है.

स्वास्थ्य विभाग डेंगू के इलाज और रोकथाम के लिए कैंप लगाकर मरीज़ों को इलाज मुहैया करा रहा है.  डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि डेंगू इलाज या कैंप लगाने से कम नहीं होगा, जब तक डेंगू के मच्छर और उसके लार्वा का ख़ात्मा नहीं किया जा सके. लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. अपने आस-पास जहां पर पानी भरा हुआ है. वहां पानी का छिड़काव करें. साथ ही कूलर में जहां भी पानी जाम है, उसको ख़ाली कर दवाई का छिड़काव कराएं.

ये हैं लक्षण

  • मच्छरके काटने के 3-4 दिन बाद बुखार होना
  • तेज ठंड लगने के साथ बुखार होना
  • सिर, आंखों, बदन जोड़ों में दर्द रहना
  • भूख कम लगना
  • जी मिचलाना उल्टी आना
  • दस्त लगना
  • चमड़ी के नीचे लाल चक्ते आना

ऐसे करें बचाव

  • सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो.
  • कूलर का पानी बदलते रहें.
  • पानी को ढंक कर रखें.
  • इन जगहों पर ही मच्छर अंडे देते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus