सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना जल्द हारेगा अब हर क्षेत्र से मद्द के लिए हाथ बढ़ रहे हैं. अब कोरोना के जंग सरकार अकेले नहीं हैं, अब जंग सिर्फ सरकार के भरोसे ही नही बल्कि कोरोना के इस जंग में कई अलग- अलग समाज के लोगों और समाज सेवकों ने मोर्चा संभाला है. प्रदेश की तस्वीर देर से ही सही सुखद नजर आने लगे हैं. जैन समाज ने जैनम भवन में 108 बिस्तर का कोविड हॉस्पिटल शुरू किया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इसकी जमकर सराहना की है.

जैनम भवन में 108 बिस्तर का खुला कोविड हॉस्पिटल

राजधानी ही दूसरे जिलों के लिए रोड मॉडल ही नहीं है, बल्कि राजधानी वासी भी प्रदेश वासियों के लिए इस संकट के समय में रोड मॉडल बनकर सामने आ रहे है. रायपुर में जैन समाज के सहयोग से जैनम भवन में 108 बिस्तर का कोविड हॉस्पिटल में शानदार व्यवस्था की है, जिसे देखकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जमकर तारीफ की है.

कोविड हॉस्पिटल में ये है व्यवस्था

जैनम कोविड हॉस्पिटल में 108 बिस्तर है,  जिसमें आईसीयू में एचडीयू , वेटिलेंटर का 20 बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट का 50 बेड, 32 जनलर बेड है, और 6 आसोलेशन बेड की व्यवस्था है, 7 डॉक्टर नियमित तौर पर तैनात रहेंगे, दो विशेषज्ञ डॉक्टर राउंड में रहेंगे, ऑनलाईन कई राज्य के विशेषज्ञ ड़ॉक्टर सेवा देंगे. डॉक्टरों के साथ 30 नर्स, 25 वार्ड वॉय, 20 सपोर्टिंग स्टाप, दो एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगा.

निस्वार्थ निशुल्क सेवा

महेंद्र दाड़ीवाल ने बताया कि जैनम कोविड हॉस्पिटल में सभी मरीजों के लिए दरवाजा खुले रहेंगे. यहां इलाज बस फ्री में नहीं बल्कि दवा, खाना, एंबुलेंस सेवा सभी निशुल्क रहेगा,जन सेवा के लिए जैन समाज के द्वारा हॉस्पिटल बनाया गया है यहां व्यापार नहीं होगा जन सेवा होगा.

हॉस्पिटल में भर्ती के ये है पैमाना

कोविड हॉस्पिटल के इंजार्ज डॉक्टर जयशवंत ने कहा कि यहां भर्ती के लिए पैसा नहीं लगेगा लेकिन भर्ती के लिए हमारा मापदंड रहेगा की जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 85 से 94 है उन मरीजों को इलाज दिया जाएगा, मरीज के साथ मरीज के परिजनों का डेली काउंसलिंग किया जाएगा..

स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आज जैनम कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए समाज की इस पहल का सराहना कि है साथ व्यवस्था को देखकर कहा कि यहां कोई कमी नही है, एक छत के नीचे सरकारी व्यवस्था को छोड़ कही भी सभी तरह के बेड नहीं है जो यहां मौजूद है, निशुल्क सेवा है,,जो भी जरूरत होगी शासन की ओर से सहयोग किया जाएगा.कोविड के जंग में महति भूमिका होगी.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत कोवि़ड हॉस्पिटल का मार्गदर्शक

जैन समाज द्वारा जैनम भवन में कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है. जहां सभी सुविधा के निशुल्क है, जन सेवा के लिए हॉस्पिटल समर्पित है, कल 11 बजे के बाद से कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ है कल से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  किया शुभारंभ 

समिति के अध्यक्ष महेंद्र धाड़ीवाल ने बताया कि जैनम कोविड हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ 4 मई को 11 बजे परम पूज्य जैनाचार्य पद्मभूषण विजय रत्न सूरीश्वर जी मा. सा. के मंगल वचनों से और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी समेत ZOOM के माध्यम से शुभारंभ किया.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें