रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने अहम निर्णय लिया है. सरकार ने सभी स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी. सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी.
इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे. यह आदेश राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज देर शाम इस आशय का आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बड़ा फैसला: कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, स्कूल-कॉलेज तत्काल होंगे बंद
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आज परिषद की बैठक हुई थी. इस बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में संचालित हो रही सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए थे. स्कूल-कॉलेज बंद होने का ये निर्णय तत्काल प्रभाव से इस बैठक में लिया गया है. अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी. सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी: इंडिया लीजेंड्स का वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 14 रन से दी मात
इस बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विधायक शिशुपाल शोरी और शकुन्तला साहू मौजूद रहे.