सत्यपाल राजपूत, रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं प्रायवेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. कोरोना काल को देखते हुए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगी. इस बार न्यूनतम अंक देकर परिणाम जारी किया जाएगा. यह आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज जारी किया है.

आदेश में कहा गया है कि, जो विद्यार्धी इस अंक से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें अपने नंबर सुधारने का एक और मौका दिया जाएगा. वह आगामी सत्र में श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा दे सकेगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि 10वीं के नियमित विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर अंक देकर पास किया जा रहा है, लेकिन 10 प्रायेवट परीक्षा के परीक्षार्थियों को असाइनमेंट नहीं दिया गया है, इसलिए इन विद्यार्थियों को इऩके प्रायोगिक परीक्षा के अंक के आधार पर न्यूनतम अंक देकर पास किया जाएगा. साथ कहा कि जो विद्यार्थी अपने अंक से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें एक मौका दिया गया है. आगामी समय में श्रेणी सुधार में परीक्षा दे सकता है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material