सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में कोरोना के साथ अब स्वाइन फ्लू के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 48 घंटे में रायपुर में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले हैं. इसे मिलाकर अब रायपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंच गई है. इसमें से 35 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में रायपुर में 28 मरीज एक्टिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

अब तक स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. नार्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर तैयार हैं. जिन दो मरीजों की मौत हुई है वे स्वाइन फ्लू के साथ अन्य रोग से भी ग्रसित थे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.