शिवम मिश्रा, रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित किसान प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ SDM गोपाल वर्मा, आर. एन साहू, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एडिशन एसपी तारकेश्वर पटेल मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के कार्यक्रम की जानकारी मांगी गई.
नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष रूपन लाल चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार की दमनकारी नीति है. यदि हम बगैर परमिशन के बैठते तो 28 दिसंबर 2021 को हमने जब महापंचायत कर एनआरडीए परिसर में धरना देने का निर्णय लिया था.
हमें उस वक्त बैठने की अनुमति क्यों दी गई, लेकिन आज 110 दिन बाद इन्होंने रात के अंधेरे में हमारे सामानों को निकालकर बाहर करा दिया. धारा 144 का हवाला देकर बाहर निकाल दिया जाता है.
आज यहां राकेश टिकैत के कार्यक्रम की जानकारी मांगी गई है. हमने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी है. उसी जगह पर अपना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है. राकेश टिकैत हमारे कार्यक्रम में आएंगे ही, क्योंकि वो किसानों के राष्ट्रीय नेता हैं. हम भी एक किसान हैं. सरकार चाहे जितना दमन करे. आंदोलन होगा, हम राजनीतिक दल के व्यक्ति नहीं है, हम असली गांधीवादी लोग हैं.
SDM गोपाल वर्मा ने कहा कि किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की गई है. आगामी कार्यक्रम में राकेश टिकैत शामिल होने वाले हैं. इसी कार्यक्रम की जानकारी ली गई है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी धरना प्रदर्शनों के लिए अनुमति फॉर्म दिया गया है, जिसे भरकर अनुमति मांगी जाएगी.