जशपुर. जिला अस्पताल जशपुर में ट्रेक्टर दुर्घटना पलटने से 15 लोग घायल हो गए. मरीजों का उपचार के दौरान झाड़फूंक करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में CMHO डा.रंजीत टोप्पो और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी भी दिखाई दे रही है. हालांकि इलाज के बाद मरीजों की हालत ठीक बताया जा रहा है.
दरअसल, जशपुर के समीप ट्रेक्टर असंतुलित होकर पलट जाने से 15 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में घायल मरीजों का उपचार के बाद अब सभी की हालत ठीक है.
जिला अस्पताल में घायल मरीजों का उपचार के दौरान एक महिला द्वारा झाड़फूंक की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वास्तव में इससे अंधविश्वास को तो बढ़ावा मिलता ही है वहीं अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज और उपचार करने वाले चिकित्सा कर्मियों को भी दिक्कत होती है.
जिला अस्पताल में ट्रेक्टर दुर्घटना के घायल मरीजों का उपचार के साथ झाड़फूंक से इलाज की घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि, यह उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि अंधविश्वास, जादूटोना जैसे मामलों से लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
देखें वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक