सुप्रिया पांडेय, रायपुर। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीका लगाने की तारीख तय हो गई है. इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य को जिला प्रशासन की ओर से पात्र छात्रों के टीकाकरण के संबंध में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. रायपुर जिले में 3 से 8 जनवरी तक का रोस्टर तैयार कर लिया गया है.

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कलेक्ट्रोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में बैठक हुई. इसमें को-वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, नीडल डिस्ट्रॉयर सहित संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे. टीकाकरण के लिए छात्रों की आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा ऑनलाइन पंजीयन के लिए उनके पास मोबाइल एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत, 14 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी, PM मोदी ने जताया दुःख…

शैक्षणिक संस्थानों के लिए तारीख तय

  • नोडल अधिकारी ने बताया कि 3 और 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार , शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज तथा शासकीय आईटीआई माना कैंप माना में वैक्सीन लगाया जाएगा.
  • इसी तरह 5 एवं 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीके लगाए जाएंगे.
  • इसी तरह 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय आईटीआई अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय आईटीआई कोहका तिल्दा तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाएंगे.

Read more : More Than 30 Killed in Myanmar Attack