रायपुर। आरपीएफ पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए 18 वर्षीय लड़की को सुरक्षित बरामद करने में सफलता हासिल की है. परिजनों की डांट के बाद अश्विनी शर्मा नाराज हो गई और बिना बताए घर में फोन छोड़कर भाग गई थी. रायपुर पुलिस की सूचना के बाद ओडिशा के टिटलागढ़ आरपीएफ पुलिस ने उसे ट्रेन में सकुशल बरामद किया है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया है.

न्यू राजेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी की शाम रायपुर के हिमालयन हाइट निवासी पूनम शर्मा ने सूचना दी थी कि उसकी 18 वर्षीय बेटी अश्विनी शर्मा परिजनों के डांट से नाराज होकर बिना बताए मोबाइल फ़ोन छोड़कर घर से कहीं चली गई. घर से जाने के बाद अश्विनी ने किसी महिला का फोन मांगकर परिजनों को कॉल कर बताया कि वो पावर हाउस भिलाई में है और कभी घर नहीं आएगी.

शिकायत मिलते ही न्यू राजेंद्रनगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद रायपुर कंट्रोल रूम के माध्यम से दुर्ग जिले को जानकारी दी. लड़की की फोटो दुर्ग पुलिस को दी गई, लेकिन करीब 5 घंटे की खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसी हुलिया की बच्ची ओडिसा जाने वाली दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस में दिखी है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः मैडम ने कहा, माफी मांग लो… अधिकारी ने कहा- नहीं, जाने क्या मिला ‘तोहफा’

इसके बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस ने रायपुर आरपीएफ की मदद से ट्रेन का लोकेशिन निकाला. तब पता चला कि ट्रेन ओडिशा के टेटलागढ़ पहुंची है. वहां आरपीएफ को सूचना दी गई. जिस पर आरपीएफ के जवानों ने 18 वर्षीय अश्विनी शर्मा को सुरक्षित बरामद कर लिया. अब आरपीएफ ने रायपुर पुलिस को उसे सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- बिलासपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर टेस्टिंग फ्लाईट का हुआ आगमन, मुख्यमंत्री ने कहा- हम सबके लिए हर्ष का विषय