जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार में मातम का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक परिवार राखी त्योहार मनाने जा रहा था. इसी बीच परिवार हादसे का शिकार हो गया.  लोगों ने बताया कि दो बाइक में 5 लोग सवार थे. जिसमें से 2 का मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जानकारी कुनकुरी विधायक यूडी मिंज को लगी. उनके घर के पास ही हादसा हुआ है. विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी से सभी को अस्पताल भेजा. घायलों को कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के जोकारी गांव की घटना है.