सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठिंदा में राजा मुड़ा स्टाफ डेम में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के दौरान अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. बच्चों ने तत्काल परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने दोनों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं.

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल दास (13 वर्ष) पिता मनोज दास, ग्राम गणेशपुर केनापारा निवासी, अपनी बुआ के घर (कठिंदा) जन्मदिन समारोह में शामिल होने आया था. यहां आने के बाद वह अपनी बहन संजना दास (12 वर्ष), पिता रघु दास और स्थानीय बच्चों के साथ राजा मुड़ा स्टाफ डेम में नहाने गए थे.

नहाते समय अचानक दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. घटना की सूचना तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को दी गई. मौके पर पहुंचे लोग दोनों को पानी से बाहर निकालकर डायल-112 की मदद से लखनपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने बताया कि देर शाम होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा.