रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेमडेसिवीर, अन्य आवश्यक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति के लिए मुंबई और हैदराबाद में 2 अधिकारी तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: रायपुर में रोजाना आ सकते हैं 10 हजार कोरोना केस- सांसद सुनील सोनी 

सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेशों के अनुसार प्रबंध संचालक छग राज्य सड़क विकास निगम और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में नियुक्त किया है.

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में नियुक्त किया हैं. दोनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहकर कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘रेमडेसिवीर’ की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारी जाएंगे हैदराबाद-महाराष्ट्र, रेलवे यात्रियों को RTPCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी- CM भूपेश 

कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सुचारू आपूर्ति के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. इस दवाई का उत्पादन करने वाली कम्पनियों के साथ समन्वय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को हैदराबाद और महाराष्ट्र भेजा जाए. मुख्यमंत्री ने ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष से चर्चा कर उनसे अन्य राज्यों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाने को कहा था.