रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में एक फिर इजाफा हुआ है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 222 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 312 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.
आज रायपुर में 67 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद दुर्ग में 36, बिलासपुर में 18, रायगढ़ में 14 कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं रायपुर में 5, दुर्ग में 1 और बिलासपुर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व आईएएस बाबूलाल अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली जमानत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 390 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 755 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 73 है. प्रदेश में आज 24 हजार 838 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.