अजय सूर्यवंशी,जशपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय बेमौसम बरसात का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 7 चपेट में आ गए. जिसमें से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना सन्ना थाना क्षेत्र के डूमरकोना की है.
मिर्ची फसल की बुआई कर रहे थे किसान
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डूमरकोना में किसान परिवार खेत में मिर्ची की फसल बुआई का काम कर रहा था. जिसकी रखवाली के लिए कुछ लोग खेत में ही मौजूद थे. इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया. तेज आंधी, तूफान और बारिश के साथ बिजली चमकने लगी. सभी लोग उससे बचने के लिए एक घांस की बनी झोपड़ी में छुप गए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गए.
इसे भी पढ़ें- असम की जनता ने छत्तीसगढ़ फॉर्मूले को नकारा, डींगें हांकती रही भूपेश सरकार- बृजमोहन अग्रवाल
परिवार पर कुदरत ने बरपाया कहर
आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय नंदलाल, 16 वर्षीय प्रदीप और 20 वर्षीय उपेंद्र की मौके पर ही जलने से मौत हो गई. बाकी 4 लोग गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज जारी है. परिवार पर कुदरत का कहर टूटने से मातम पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम
आकाशीय बिजली गिरने 2 लोगों की मौत
बता दें कि रविवार को कोरबा जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों ग्रामीण खेत पर काम कर रहे थे. घटना श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा का है. मरने की पहचान चिर्रा निवासी 31 वर्षीय कन्हैया राठिया और 31 वर्षीय टीका राम अगरिया के रूप में हुई थी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..