शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को 24 घंटे के बीच गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर ने अलग- अलग 3 दुकानों में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी के साथ चोर को धर दबोचा है.

दरअसल, प्रार्थी आभिषेक धाड़ीवाल ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित शाॅपर्स पैराडाइज मार्केट में उसकी सीएना डेकोर एशेसिंयल नाम से होम फर्निशिंग की दुकान है. जिसके छत की टीन शेड खोलकर अज्ञात ने अंदर प्रवेश कर काउंटर के गल्ले में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया. जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

वहीं प्रार्थी विवेक कुमार कोठारी के हार्डवेयर दुकान और प्रार्थी पार्थ घोष के एम एम कलेक्शन रेडिमेड कपड़े की दुकान में प्रवेश कर काउंटर से नगदी रकम चोरी कर ले गया था. जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में मामला दर्ज किया था.

चोरी की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट और थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई.

इतना ही टीम के सदस्यों के द्वारा प्रकरण में मुखबिर लगाने के साथ ही घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन के दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. आरोपी की पहचान शातिर चोर कबीरधाम निवासी लोकेश श्रीवास के रूप में की गई. जिस पर आरोपी लोकेश श्रीवास की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ने में सफलता मिली.

पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कबीरधाम से मोटर साइकिल से रायपुर आया था. जिसके बाद देवेन्द्र नगर के उक्त मार्केट में रेकी कर चोरी की तीनों घटनाओं को अंजाम देकर कबीरधाम फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 8,52,300 रुपये और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली मोटर साइकिल और पेचकस जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.