पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कलेक्टर के बढ़े तेवर के बाद अब अमलीपदर तहसील में भी कार्रवाई नजर आने लगा है. शनिवार की रात ओडिशा से 360 बोरी धान का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर और 2 पिकअप पकड़ाया. इधर देवभोग के राइस मिल से 5666 क्विंटल धान गायब मिला.
अमलीपदर तहसील के ओडिशा सीमा इलाके से खपाए जा रहे ओडिशा के धान को लेकर कलेक्टर दीपक अग्रवाल खासे नाराज थे. मातहतो को फटकार के अलावा कार्यवाही के लिए एक स्पेशल टीम गठित कर दिया था. प्रशासनिक मुखिया के इस तेवर के बाद लगातार कार्रवाई सामने आ रही है. शनिवार की रात को एसडीएम हितेश पिस्दा के नेतृत्व में निकली टीम ने आधी रात को ओडिशा सीमा से धान भर कर आ रहे तीन ट्रेक्टर और 2 पिकअप को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है. एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया की जब्त वाहनों से 360 बोरी धान जब्त किया गया है. शुक्रवार की रात को भी जिले की टीम द्वारा 430 बोरा धान का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ा गया था. पिस्दा ने कहा कि कार्रवाई लगातार जारी है. इस तहसील क्षेत्र में अब तक 14 वाहन धरे जा चुके हैं. देरी से कार्रवाई के सवाल पर एसडीएम ने चुनाव और अन्य सरकारी कार्य में व्यस्तता को वजह बताया है.
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने खरीदी केंद्र के साथ साथ खरीदी केंद्रों से धान उठाव करने वाले राइस मिलों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम का गठन कर दिया है. जिला प्रशासन के इस पहल से बोगस उठाव में लगाम लग सकता है. खुटगांव में मौजूद दातार राइस मिल में स्टॉक वेरिफिकेशन कर रहे टीम के अफसर रुपेश मरकाम ने बताया कि इस मिल में हमे 5 हजार क्विंटल से ज्यादा मात्रा में धान कम मिले हैं. टीम ने बताया कि मिलर्स ने दीवानमुड़ा खरीदी केंद्र से 12120 क्वी का उठाव किया था, जिसके बदले अब तक मिलिंग किए गए चावल की मात्रा और मौजूद स्टॉक को जोड़ा गया तो 5666 क्वीन धान की मात्रा कम पाया गया. विधिवत पंचनामा कर रिपोर्ट खाद्य शाखा को भेज दिया गया है.
गोहरापदर खरीद केंद्र प्रभारी निलंबित, 300 क्विंटल धान ज्यादा मिला
मक्का के रकबे में जिस गोहरापदर खरीदी केंद्र में धान की खरीदी हो गई थी. वहानिर्धारित मात्रा से ज्यादा वजन से आधी रात तक धान खरीदी की खबर प्रकाशन हुआ था,जांच में सही पाए जाने पर दो दिन पहले ही उप पंजीयक सहकारिता विभाग ने खरीदी प्रभारी रामेश्वर सोनवानी को निलंबित कर दिया था. आज सहकारिता के उपपंजीयक उषा ध्रुव, नोडल अधिकारी प्रहलाद गोस्वामी के नेतृत्व में आधा दर्जन अफसरों की टीम एसडीएम अर्पिता पाठक की मौजूदगी में गोहरापदर खरीदी केंद्र में स्टॉक की जांच कर रही है. जांच रात 9 बजे तक भी जारी रहा.
जांच की पुष्टि करते हुए एसडीएम अर्पिता पाठक ने कहा की स्टॉक वेरिफिकेशन किया गया है. जिसमे 300 क्विंटल से ज्यादा मात्रा में धान अधिक पाया गया है. पहले से ही खरीदी प्रभारी निलंबित किए जा चुके हैं, अब केंद्र के अन्य जिम्मेदार कर्मियो पर भी जल्द आवश्यक अनुशाननात्मक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक