
राजनांदगांव। प्रदेश सहित जिले भर में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन आपदा में अवसर तलाशने वालों की कमी नहीं है. एक ऐसा ही मामला खैरागढ़ से सामने आया है. जिसमें शराब दुकान का 32 लाख रुपए गायब हो गया और किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी. जब लॉकडाउन लगाया गया तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एजेंसी को इसका काम दिया है. इसी के तहत खैरागढ़ में भी एक एजेंसी को इसका काम दिया गया है. सूत्र बता रहे है कि यह काम सीएमएस कम्पनी को दिया गया था. यहां पदस्थ कर्मचारी ने लगभग 32 लाख रूपए ब्याज में किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया है. जिस पर कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारी जिसका नाम अखिलेश सोनी बताया जा रहा है, उसके खिलाफ थाना में शिकायत की गई है.
शिकायत के आधार पर जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. शराब दुकान के पैसे को रोटेशन में बैंक में जमा किया जाता था. रोज का कलेक्शन लाखों में रहता था. रोटेशन में पैसा जमा होने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा था कि बीच में की गई गड़बड़ी के पैसे कहा है.
लगभग दो माह के लाक डाऊन के दौरान बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ. कम्पनी के कर्मचारी द्वारा लगभग 32 लाख रूपए के हिसाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों द्वारा इसकी जांच शुरू की गई तो बता चला कि कम्पनी के कर्मचारी द्वारा लगभग 32 लाख रूपए की हेराफेरी की गई है. जिसकी शिकायत करने पर पता चला कि कर्मचारी अखिलेश सोनी द्वारा उक्त 32 लाख रूपए अपने पहचान वालों को ब्याज में दिया है. अखिलेश द्वारा उक्त पैसे वापस मांगने पर सामने वाली पार्टी ने हाथ खड़े कर दिया है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
टीआई नाशिर बाठि का कहना है कि शराब दुकान के पैसे का कलेक्शन कर बैंक में जमा नहीं होने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 407, 408, 409 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है.
जवाबदारी एजेंसी की
इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त राजनांदगांव नवीन प्रताप तोमर का कहना है कि हमारा पैसा सुरक्षित है. जिस एजेंसी को यह काम दिया गया है, उसकी जवाबदेही होती है कि वह पैसे को बैंक में जमा कराए. शराब दुकान से पैसा कलेक्शन करके एजेंसी द्वारा हमें रिसिब्ड दी जाती है. इसके बाद की जबावदारी उक्त एजेंसी की होती है, यदि बैंक में पैसा जमा नहीं होता है तो उसकी रिकवरी एजेंसी से की जाती है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें