रवि गोयल, सक्ती। सक्ती जिले के जोबा आश्रम में आज घर वापसी कार्यक्रम के तहत धर्म परिवर्तन कर चुके 35 परिवारों ने पुनः हिंदू धर्म अपनाया। अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उनके चरण पखारकर विधिवत रूप से उन्हें सनातन धर्म में वापसी करवाई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा और सनातन सेविका अंजू गबेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, माताएं और संतजन भी उपस्थित थे।

इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि उन्होंने अपने पिता, स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव द्वारा चलाए गए घर वापसी कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया है। कार्यक्रम में माता-बहनें काफी संख्या में उपस्थित रहीं और संतों को मार्गदर्शन मिला। प्रदेश में जिस प्रकार से धर्मांतरण हो रहा है, सेवा के नाम पर सौदा करके धर्मांतरण हो रहा है, इसको रोकना है और जो धर्मांतरित हुए हैं, उनको घर वापसी करनी है।