सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई के कर्मचारी दो टाइम के खाने के लिए के लिए मोहताज हो रहे हैं, इनके अब तक सारे त्योहार फीके निकले हैं. अब दशहरा, दीवाली कैसे मनाएं यह सवाल 35 हजार कर्मचारी अपने अधिकारियों से पूछ रहे हैं.

दरअसल, छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई में कार्यरत कर्मचारियों को विगत 9 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जिस कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. लगभग 1 साल से किए गए कार्यों का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है. कुछ जिलों में प्रशिक्षण कराया गया था, जिसका वेन्डर को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

साथ ही बताया कि, इसके पहले भी अपने अधिकारियों को हमने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है. उसके बाद तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई के संचालक मनोज तिवारी ने कहा कि, लगभग 35,000 कर्मचारियों को 9 करोड़ का भुगतान बाकी है, भुगतान करने के लिए केंद्र सरकार के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है, राज्य सरकार मनरेगा के नॉर्म्स को फ़ॉलो नहीं करने के कारण बजट रोक दिया गया है, वर्तमान में दो करोड़ आया है. जिसे चालू वित्त वर्ष में ख़र्च करने का आदेश है, कर्मचारियों का भुगतान कब तक होगा यह नहीं बताया जा सकता है.