रायपुर. रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के बाद उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनसे 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप, सिम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए. जांच में 60 म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए देशभर के 500 से अधिक लोगों के साथ करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ.रायपुर के डीडी नगर और आजाद चौक थानों में HDFC और साउथ इंडियन बैंक के 96 म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए.

जांच में पाया गया कि www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com, और www.royalrishtey.com जैसी फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स बनाकर लोगों को वर-वधू के फर्जी फोटो दिखाकर ठगा गया. रायपुर के गोल चौक डगनिया और कटोरा तालाब में फर्जी कार्यालयों पर छापेमारी की गई. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि म्यूल अकाउंट्स का नियंत्रण चीनी नागरिक APK के जरिए करते थे. ये अकाउंट्स साइबर अपराधियों के नेटवर्क के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते थे, जिसमें ट्रांजैक्शन के आधार पर कमीशन बांटा जाता था. पुलिस को बैंकों से असामान्य ट्रांजैक्शन वाले अकाउंट्स की जानकारी मिल रही है, और अन्य संलिप्त लोगों के नाम भी सामने आए हैं.
रेंज साइबर थाना व्यापक जांच कर रहा है, और सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार चारों आरोपियों गजसिंह सुना (उड़ीसा), भिखु सचदेव (गुजरात), साहिल कौशिक (बिलासपुर), और हर्षित शर्मा (रायपुर) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

