रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हादसे का दिन रहा है. प्रदेश के कई जिलों से हृदयविदारक हादसे सामने आए हैं. कोंडागांव में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. तीनों युवक कोंडागांव के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. परिवार में मातम पसर गया है.

जशपुर की घटना में 2 अधिकारियों पर गिरी गाज, SP ने ASI को निलंबित और TI को किया लाइन अटैच 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गगनदीप टॉक और परमेन्द्र साहू की मौत हुई है. परमेन्द्र साहू हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप साहू का भाई था. तीनों किसी काम से उमरकोट की ओर जा रहे थे. अचानक गाड़ी की बैलेंस बिगड़ने से सीधा पेड़ से जा टकराई. तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है.

इधर बालोद के डौंडी लोहारा में बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार और बस के परखच्चे उड़ गए हैं. बस में 20 से अधिक लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी नाला के पास की घटना है.

जशपुर हादसा: CM भूपेश और गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश, पूर्व CM रमन ने 50 लाख मुआवजा देने की मांग

बता दें कि इससे पहले जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. इस हादसे में 14 ग्रामीण घायल हैं. 1 व्यक्ति की मौत और 2 लोगों को रेफर किया गया है.

कार से कुचलने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा से गांजा तस्करी कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus