दिनेश कुमार द्विवेदी,कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बिछली में बिजली का कहर देखने को मिला है. आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 7 लोग चपेट में आ गए. जिसमें से 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है. इधर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है.

जानकारी के मुताबिक घटना मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के केल्हारी थाना क्षेत्र के बिछली गांव का है. मरने वालों में 2 सगी बहन, एक दमाद और पिता शामिल है. यह घटना उस वक्त घटी, जब सभी लोग धान की रखवाली कर रहे थे. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान

इन पर बरपा कुदरत का कहर

जिन लोगों पर कुदरत का कहर बरपा है, उनमें जयलाल, छोटू उर्फ भूपेंद्र, प्रमिला, शुभद्रा शामिल है. ये सभी आपस में सगी बहन, दमाद और पिता बताए जा रहे हैं. वही घायलों में बुद्धि और सूरजभान का इलाज बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है. एक युवक के ठीक होने की खबर है.

विधायक कमरो ने जताया दुख

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 4 लोगों के मौत पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने गहरा दुख प्रकट कर परिजनों के प्रति सवेंदना व्यक्त की है. वही 2 घायलों के समुचित बेहतर उपचार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

वहीं जशपुर जिले के सन्ना ब्लॉक के पंड्रापाठ में भी एक ही परिवार के तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिसमें पति नंदकिशोर की मौत हो गई. पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है. जिसे वैकल्पिक इलाज के रूप में गोबर का लेप लगाकर रखा गया है. जबकि इस घटना में 3 माह की बच्ची सकुशल है. ये लोग मनरेगा का पैसा निकालकर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम

यहां भी गिर चुकी है गाज

बता दें कि इससे पहले रविवार को कोरबा जिले के श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा सोमवार को जशपुर जिले सन्ना थाना क्षेत्र के डूमरकोना में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 7 चपेट में आ गए थे. जिसमें से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इधर मौसम विभाग ने 7 मई को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश होने, अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी कर्नाटक के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणीका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण केरल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

एक चक्रवाती घेरा उत्तर मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर मध्य मध्यप्रदेश से त्रिपुरा तक झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति उत्तर मध्य मध्यप्रदेश से मराठवाड़ा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.