सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई 4 वर्षीय मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह खुर्द गांव की है।

मृत बच्ची की पहचान रुकमनी, पिता अरुण (उम्र 4 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गई थी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान वह खेलते-खेलते केंद्र के पास स्थित तालाब तक पहुंच गई, जहां पानी में डूबने गई। इस दर्दनाक हादसे ने आंगनबाड़ी केंद्र के संचालकों की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें