![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भानुप्रतापपुर. वन विभाग की टीम ने एक जिंदा पेंगोलिन के साथ बेरोजगार इंजिनियर समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली कि, कोयलीबेड़ा इलाके से पेंगोलिन की तस्करी की जा रही है. इसके बाद विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास पकड़ा. इस दौरान कार क्रमांक AP 39 HB 6634 की तलाशी लेने पर जिंदा पेंगोलिन पाया गया. पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र राजपूत, देवानंद कालीपद, धनवीर निवासी पालारास सुकमा और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सहदु राम और उसकी पत्नी दसरी निवासी को धर दबोचा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/BeFunky-design-51-1-1024x576.jpg)
जानकारी के अनुसार, तस्कर इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे. कुरुसबोडी के सहदु राम ने बताया पांच दिन पहले पेंगोलिन आया था, जिसे पकड़कर रखे थे और अंडा खिलाते थे. हमारे दामाद देवानंद सुकमा ने कहा, भानुप्रतापपुर तक पहुंचाना है. 10 हजार मिलेगा. इसे किसे बेचना है, कितने में बेचना है पता नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक