शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 5 डीएसपी को नई पोस्टिंग मिली है. कौशललेन्द्र पटेल कोतवाली दुर्ग से छावनी दुर्ग भेजे गए हैं. सुरेंद्र साय पैंकरा अंबिकापुर से अजाक अंबिकापुर भेजे गए हैं. पुष्पेंद्र नायक को CSP आजाद चौक रायपुर से उप पुलिस अधीक्षक जशपुर बनाए गए हैं.
वहीं चंद्रकांत गवर्न सिटी एसपी रायगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर और लोकेश देवांगन को सिटी एसपी राजनंदगांव से एसपी आपरेशन मानपुर भेजा गया है.
इसके साथ ही 5 प्रशिक्षु IPS अफसरों को नवीन पदस्थापना मिली है. 2019 बैच की आईपीएस रत्ना सिंह आजाद चौक थाना सीएसपी बनाई गई हैं. जितेंद्र कुमार यादव दुर्ग कोतवाली सीएसपी बनाए गए हैं. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.