शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन महीने की तुलना में सड़क हादसे से मृत्यु दर में 50 प्रतिशत की कमी आई है. 2021 के लगते ही जनवरी, फरवरी और मार्च में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन औसतन 20 व्यक्तियों की मौत हो रही थी. अप्रैल में सड़क दुर्घटना मृत्यु दर घटकर प्रतिदिन औसतन 10 हुई है.
सड़क हादसे में मृत्यु दर में कमी
साथ ही इस साल चार माह के सड़क दुर्घटना आकड़ों के विश्लेषण से यातायात नियमों के उल्लघंन विशेषकर तेजी और लापरवाही पूर्वक वाहन चालान के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि परिलक्षित हो रही है. वर्ष 2021 के प्रथम चार माह (जनवरी से अप्रैल तक) में कुल 4,5,76 सड़क दुर्घटना में 2,064 व्यक्तियों की मौत और 4150 व्यक्ति घायल हुए हैं.
कितने एक्सीडेंट और कितनी मौतें ?
पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना लगभग 18 प्रतिशत, दुर्घटना में मृत्यु 41 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि होना चिन्ताजनक है। वर्ष के प्रथम चार माह में प्रतिदिन औसतन 38 सड़क दुर्घटनाओं में 17 व्यक्ति की मृत्यु एवं लगभग 35 व्यक्ति घायल हुए है।
साल 2021 के आंकड़े
इस साल के चार महीने में सर्वाधिक 640 सड़क दुर्घटना रायपुर जिले में हुए हैं. इसी प्रकार अन्य सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में 4 जिले शामिल है.
- बिलासपुर- 304
- दुर्ग- 279
- रायगढ़- 248
- कोरबा- 222
मृत्युदर में सर्वाधिक वृद्धि
- कोंडागांव- 119 प्रतिशत
- सरगुजा- 105 प्रतिशत
- रायगढ़- 99 प्रतिशत
- महासमुंद- 69 प्रतिशत
- बालोद- 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पिछले वर्ष की तुलना में जिला सुकमा, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, बलौदाबाजार जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी हुई है. साथ ही मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन पर रायपुर जिले में सर्वाधिक 21,883 चालान किया गया है.
इस प्रकार
- दुर्ग- 15, 629
- बिलासपुर- 13,250
- रायगढ़- 8,957
- सरगुजा- 7,809
- सूरजपुर- 8,091
- कोरबा- 6,489 में हुई है
सबसे कम कार्रवाई
- बीजापुर- 330
- नारायणपुर- 500
- जशपुर- 896
- बलरामपुर- 906
- गोैरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-1,466
इन जिलों में चालानी कार्रवाई कम की गई है. इस प्रकार प्रथम चार माह में राज्य में कुल 1 लाख 31 हजार 832 चालानी कार्रवाई की गई. 3 करोड़ 86 लाख 71 हजार 950 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए हैं.
राज्य में सर्वाधिक कार्रवाई
- 16, 691 कार्रवाई बिना सीट बेल्ट
- 9,762 बिना हेलमेंट,
- यातयात नियमो का उल्लघंन 7,390,
- राष्ट्रीय/ राजकीय राजमार्ग पर अवैधानिक पार्किग 5,610
- गलत दिशा में वाहन चालन 3,465 तेजगति
वाहन चालन 3,899 सहित ओव्हर लोडिंग, शराब सेवन (नशा में वाहन चालन), वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, बिना लाइसेंस के वाहन चालन, नाबालिग वाहन चालन में भी कार्रवाई की गई है. सर्वाधिक मृत्यु कारित सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई है. इसी प्रकार राजकीय राजमार्ग में 20.22 प्रतिशत, जिला मार्गो सहित अन्य मार्ग में 50.31 प्रतिशत मृत्यु कारित दुर्घटनाएं हुई है.
दुर्घटना में पैदल यात्रियों की हुई मौत
- इस साल सड़क दुर्घटना में मरने वालों में पैदल यात्री 12. 34 प्रतिशत, साइकिल सवार 3.48 प्रतिशत
- मोटर सायकल 70.37 प्रतिशत,
- कार 4.64 प्रतिशत,
- हल्के सवारी वाहन 1.40 प्रतिशत,
- माल वाहक वाहन में 1.54 प्रतिशत,
- बस में 0.19 प्रतिशत,
- ट्रैक्टर 4.16 प्रतिशत,
- ट्रक/टेलर 1.74 प्रतिशत,
- सर्वाधिक 70.37 प्रतिशत मृत्यु मोटर सायकल चालक/सवार की हुई है.
- तेज गति से वाहन चालन 60.89 प्रतिशत
- इसी प्रकार हिट एंड रन में 19.49 प्रतिशत
सड़कों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चालन 11.52 प्रतिशत, गलत दिशा में वाहन चालन, वाहन की त्रुटि, चलन क्षमता, नशा, मोबाइल का उपयोग, मवेशी, प्रकाश और अन्य कारणों से भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है.
इस समय होती है ज्यादा दुर्घटनाए
सर्वाधिक सड़क दुर्घटना 49.68 प्रतिशत दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक के मध्य घटित हो रही है. साथ ही अधिकांश दुर्घटनाए जिला मुख्यालय से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. यहां भी मृत्यु दर में कमी देखने को मिली.
रायगढ़ में सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में गतवर्ष माह अप्रैल 2020 में जिला रायगढ़ में सड़क दुर्घटना कुल 14, सड़क दुर्घटना में मृत्यु 5 एवं घायल 9 हुए है. इस वर्ष 2021 माह अप्रैल में 47 सड़क दुर्घटना में 37 मृत्यु और 21 व्यक्ति घायल हुए है. यहां भी मृत्यु दर में कमी देखने को मिली.
महासमुंद में सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में गतवर्ष माह अप्रैल 2020 में जिला महासमुंद में सड़क दुर्घटना 9, सड़क दुर्घटना में मृत्यु 3 एवं घायल 4 हुए है, लेकिन इस वर्ष 2021 के माह अप्रैल में 27 सड़क दुर्घटना में 16 मृत्यु 22 व्यक्ति घायल हुए हैं. इस प्रकार सड़क दुर्घटना में 18, मृतक 13 एवं घायल 18 वृद्धि हुई है. यहां भी मृत्यु दर में कमी देखने को मिली.
कांकेर में सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में गतवर्ष माह अप्रैल 2020 में जिला कांकेर में सड़क दुर्घटना 7, सड़क दुर्घटना में मृत्यु 2 और घायल 8 हुए है, लेकिन इस वर्ष 2021 के माह अप्रैल में 21 सड़क दुर्घटना में 13 मृत्यु 17 व्यक्ति घायल हुए हैं. इस प्रकार सड़क दुर्घटना में 14, मृतक 11 एवं घायल 09 वृद्धि हुई है.
सरगुजा में सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में गतवर्ष माह अप्रैल 2020 में जिला सरगुजा में सड़क दुर्घटना 7, सड़क दुर्घटना में मृत्यु 5 एवं घायल 4 हुए है, लेकिन इस वर्ष 2021 माह अप्रैल में 20 सड़क दुर्घटना में 15 मृत्यु 13 व्यक्ति घायल हुए हैं. इस प्रकार सड़क दुर्घटना में 13, मृतक 10 और घायल 9 वृद्धि हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक