बीजापुर। जिला पुलिस बल ने तर्रेम थाने इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. सिलगेर इलाके से पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सली गड्ढा खोद रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस ने तर्रेम पटेलपारा टेकरी के पास IED बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:  EXCLUSIVE : अगर फ्लिपकार्ट से आपने भी मंगवाया है ये सामान, तो पुलिस…

पुलिस ने बताया कि तर्रेम थाना इलाके से डीआरजी और पुलिस बल ने सर्चिंग अभियान पर निकले थे. इसी बीच तर्रेम-सिलगेर मार्ग पर नक्सली रोड के किनारे खुदाई कर रहे थे. नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे. पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सलियों के पास से 1 टिफिन बम, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, गड्ढा खोदने का औजार बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: खबर का असर : बैहार गोठान में रातों रात मुर्गी शेड तैयार, मामले में लीपापोती जारी

नक्सली मिलिशिया डिप्टी कमांडर गिरफ्तार

तर्रेम पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली में मिडियम चैतू है, जो मिलिशिया डिप्टी कमांडर था. पेद्दागेलुर थाना इलाके में सक्रिय था. उईका आयतू मिलिशिया सदस्य है, जो भटटीगुड़ा थाना इलाके में एक्टिव था. तामू मंगु बेदरे के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय था. जबकि तामू जोगा उर्फ जटेल मिलिशिया सदस्य है, जो सुकमा के बेदरे थाना इलाके में सक्रिय था.

बेदरा इलाके से 2 नक्सली गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली केरकेली और बंदेपारा इलाके में करीब 40 जगहों पर मार्ग काट कर नुकसान पहुंचाया है. इसी के तहत इन नक्सलियों को गिरप्तार किया गया है. नक्सलियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. गिरपितार 2 नक्मासली मिलिशिया सदस्य हैं.

जिला पुलिस बल की टीम ने की कार्रवाई

बेदरा पुलिस ने कोडेपल्ली के जंगलों से नरंगो मज्जी को गिरफ्तार किया है. नक्सली मुरिया जनजाति का है. दूसरा नक्सली बिच्छु वडडे उर्फ बिज्जू मुरिया को गिरफ्तार किया गया है. बीजापुर जिला पुलिस बल की टीम ने नक्सलियों को पकड़ा है.

रोड में डिमाईनिंग के दौरान मिला IED

पामेड़-तिपापुरम से पुलिस ने 5 किलो का IED बरामद किया है. पुलिस ने मौके से आईईडी, बैटरी, वायर बरामद किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस 151, कोबरा 204 और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत IED बरामद किया है. रोड में डिमाईनिंग के दौरान IED मिला है.