रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत सरकार और प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण अभियान रायपुर जिले में संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिले में कॉविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए 68 कलस्टर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं.
राजधानी में 68 कलस्टर प्रभारी अधिकारी
जानकारी के मुताबिक टीकाकरण कार्य की समीक्षा में यह पाया गया था कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है. टीकाकरण के विषय में संबंधित व्यक्तियों के भ्रम का निवारण करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाना बहुत आवश्यक है. इसी के मद्देनजर 68 कलस्टर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
24 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त
साथ ही 21 जून से सभी आयुवर्ग के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों को स्वयं रजिस्ट्रेशन करने में कठिनाई हो, वे आधार कार्ड या कोई अन्य विधिमान्य पहचान-पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही टीकाकरण करा सकते हैं.
कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिले में कॉविड19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए 68 कलस्टर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए. उनके सहयोग के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के बीएलओ को भी जोड़ा गया है. सौरभ कुमार ने 24 राजस्व अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है. उनके सहयोग के लिए खाद्य निरीक्षकों को भी जोड़ा गया है.
देशभर में 30 करोड़ से अधिक और छत्तीसगढ़ में 68 लाख से अधिक, रायपुर जिले में लगभग 6 लाख व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है. किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है.
कोविड-19 टीकाकरण के बाद कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार या शरीर दर्द होना सामान्य लक्षण हैं. कुछ व्यक्तियों को कोविङ-19 टीकाकरण पश्चात कोई परेशानी या साइड इफेक्ट की शिकायत हो सकती है. ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग और समय पर आपातकालीन चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए अंजली शर्मा, नायब तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
देखें आदेश की कॉपी-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक