जगदलपुर। प्रदेश में नकली नोट को लेकर एक बड़ी खबर है. रायपुर से विशाखापटनम ले जाये जा रहे 7 करोड़ 90 लाख के नकली नोट जब्त हुआ है. बस्तर से लगे ओड़िसा के कोरापुट पुलिस ने करोड़ों नकली नोट जब्त किया है.
कोरापुट एसपी के अनुसार, फोर्ड कार में बड़ी मात्रा में नकली नोट भरकर तीन आरोपी ले जा रहे थे. ओड़िसा के सुनकी पोस्ट के पास कार रोक तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चार बैग मिले. इसे जब खुलवाए गए तो बैग से पांच सौ के 1580 बंडल के जाली नोट मिले. जिसे देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. प्रत्येक बंडल में सौ नोट थे. जांच में सभी नोट नकली पाये गए.
जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से कार, पांच मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और 35 हजार रुपए नकदी भी जब्त किया है.