प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल (डीआरएम) दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. सूत्रों के मुताबिक डीआरएम दफ्तर के पर्सनल विभाग में 6 स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए है. इसमें अलावा एक महिला स्टॉफ आरपीएफ की बताई जा रही है.

रायपुर रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हुई थी. इसके बाद आज ये टेस्ट कराया गया. जिसके बाद मंडल में कोरोना विस्फोट हुआ है.

सूत्रों की माने तो इसमें 5 पुरूष स्टॉफ शामिल है और 2 महिला स्टॉफ. डीआरएम दफ्तर में कोरोना विस्फोट की चपेट में आए है. इसके बाद पूरे रेल मंडल में हड़कंप मचा गया है.

 अधिकारी नहीं पहनते मास्क

एक स्टॉफ ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि रायपुर रेल मंडल में स्टॉफ कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते है और ऑफिस आते-जाते समय वे मास्क नहीं पहनते है. इसके अलावा डीआरएम दफ्तर में थर्मल स्क्रीनिंग भी कई दिनों से बंद कर दी गई है.

कराया जा रहा है सैनेटाइजिंग

डीआरएम दफ्तर में एक साथ 7 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वहां सैनेजाइटिंग कराया जा रहा है. वहीं पर्सनल डिपार्टमेंट की तरफ अभी किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. रायपुर और दुर्ग समेत कुछ जिलों में लगातार ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. प्रदेश में रविवार को 475 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 4 लोगों की  कोविड-19 से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 129 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है. रायपुर में 133  मरीज, दुर्ग में 135, बिलासपुर में 69, सूरजपुर में 20, सरगुजा में 17 कोरोना मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 1, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1 और सरगुजा में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड से अब तक 3 लाख 9 हजार 433 लोग ठीक हो चुके है.