CG News : मनोज यादव, कोरबा. शहर के पुलिस लाइन में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लकड़ी के ढेर में बच्चों ने 7 फीट विशालकाय अजर छुपा हुआ देखा. तुरंत सभी बच्चे भाग खड़े हुए. राहत की बात रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. वहीं सूचना के बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें : जल संकट गहराया : बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, पालिका की लापरवाही से मचा हाहाकार

देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक, कोरबा शहर के पुलिस लाइन में सोमवार को बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान लकड़ी के ढेर के पास उन्हें कुछ होने की आशंका हुई, तो वह पास पहुंच गए. इस दौरान छुपे हुए विशालकाय अजगर को देखते ही सभी बच्चे सहम गए. जिसके बाद उन्होंने परिसर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी.

सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी पुलिस लाईन के नई बिल्डिंग पहुंचे. पहले बच्चों को उस जगह से दूर करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया. सावधानी के साथ अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और जंगल मे छोड़ दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

