कवर्धा. नव नियुक्त आईपीएस अफसर डॉ. लाल उमेद सिंह पद भार संभालते ही पुलिस विभाग पर थाना प्रभारियों का तबादला की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आज जिले के 7 थाना प्रभारी समेत एक चौकी प्रभारी को एक थाने से दूसरे थाने भेजने की लिस्ट एसपी ऑफिस से जारी की गई है, जिसमे से कवर्धा सिटी कोतवाली मुकेश सोम को कवर्धा थाना से हटा कर रेंगाखार थाने का जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दे 3 अक्टूबर को दो समुदायों में झंडे विवाद हुआ था, उसके बाद से ही सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम पर लगातार सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद एसपी डॉ. लाल उमेद ने आज 7 थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी को हटा दिया है. कबीरधाम को 20 साल से ज्यादा हो चुका है जिला बने, लेकिन आज तक इस जिले में किसी पुलिस अधीक्षक को दूसरे बार कबीरधाम जिले का एसपी नहीं बनाया गया. अब तक 18 से ज्यादा आईपीएस अफसरों ने सेवा दे चुके है. ऐसा पहली बार हुआ है कबीरधाम जिले में दूसरे बार आईपीएस डॉ. लाल उमेद सिंह को बागडोर संभाल रहे है.
आपको बता दे पहले आईपीएस अफसर डॉ. लाल उमेद सिंह अपने कुशल नेतृत्व और बेहतर पुलिसया कार्रवाई से चर्चित है, वैसे भी जिले में डॉ एसपी लाल उमेद सिंह के कार्रवाई से सभी खुश है. शहर में गलियों में ये चर्चा हो रही है डॉ. लाल उमेद सिंह को जिले का एसपी बनने के बस शहर में अमन चैन और शांति रहेगा क्योंकि कबीरधाम जिले का नब्ज नब्ज से वाकिब है और बेहतर तरीके के जिले को एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह संभालते है.