बस्तर। जगदलपुर में कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंचने के बाद रविवार को टीकाकरण में तेजी देखी गई. जगदलपुर शहर में टीकाकरण के लिए 6 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर दिन प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में औसतन 100 से 150 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

बस्तर पहुंची कोरोना वैक्सीन

बता दें कि शनिवार देर शाम रायपुर से 7700 टीका जगदलपुर पहुंचे, हालांकि जिस मात्रा में टीके राजधानी से यहां पहुंचे हैं. इस हिसाब से यह स्टॉक भी 3 से 4 दिन में समाप्त हो जाएगा. वहीं टीकाकरण के लिए स्थानीय प्रशासन ने सीजी टीका एप का उपयोग शुरू कर दिया है.

टीकाकरण केंद्र का चयन कर रजिस्ट्रेशन

इसके पहले बीपीएल-एपीएल और अंत्योदय के लिए निर्धारित आरक्षण के आधार पर टीका लगाया जा रहा था. अब सीजी टीका एप में टीकाकरण केंद्र का चयन कर खुद पंजीकृत कर सकते हैं. टीका लगवाया जा सकेगा. पूर्व में निर्धारित आरक्षण को खत्म कर दिया गया है.

वहीं कई हितग्राही टीका एप में पंजीयन कराने हेल्प डेस्क भी केंद्र भी पहुंच रहें हैं. केंद्रों में भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. शहर में एप के माध्यम से सिर्फ एक ही केंद्र दिख रहा है, जिससे हितग्राहियों में नाराजगी भी देखने को मिली है. इस संबंध में महापौर का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से एप में थोड़ी समस्या आ रही है. बहुत जल्द ही इस समस्या को सुधारा जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक