रायपुर. वंदे मातरम… 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. भाजपा और कांग्रेस के कार्यालयो में भी धजारोहण हुआ. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बीजेपी और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यालय में ध्वाजारोहण किया.

भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण 

भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने किया ध्वजारोहण. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, नंदन जैन, डॉ विजय बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे भारत के लिए देशवासियों के लिए उत्सव का विषय है. अंग्रेजों की ग़ुलामी को तोड़ते हुए 200 वर्ष की ग़ुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए शहीदों ने अपनी शहादत से ये आजादी दिलाई है. तब जाकर हमें इस आज़ाद देश में आज़ाद जीने का अधिकार मिला है. 

उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय गौरव तिरंगा झंडा है, उसको नमन किया ध्वजारोहण किया है. ध्वजारोहण करने के बाद हम सबने संकल्प लिया है. देश प्रदेश की प्रगति के लिए समृद्धि के लिए बीजेपी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से काम करेंगे. जिससे भारत सर्वोच्च शिखर में पहुंचे दुनिया का नेतृत्व करें. इस भावनाओं के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं.

कांग्रेस मुख्यालय में PCC चीफ ने फहराया तिरंगा 

79वें स्वतंत्रता दिवस पर शंकर नगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी तिरंगा फहराया गया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ध्वजारोहण किया. पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे स्वाभिमान और आजादी के संघर्ष का प्रतीक है. उन्होंने शहीद मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, वीरनारायण सिंह, महात्मा गांधी, नेहरू, सुभाष बोस, पटेल, अंबेडकर सहित अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया. बैज ने कहा कि आजादी के बाद देश को एकजुट कर मजबूत, स्वावलंबी और लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में कांग्रेस सरकार ने नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक ऐतिहासिक योगदान दिया, जिससे आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है.