रायपुर। राजधानी रायपुर में ग्लोबल ग्रांट परियोजना का उद्घाटन किया जा रहा है. रोटरी क्लब नया रायपुर में स्थित सत्य साईं अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र शुरू करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे.

ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की वैश्विक अनुदान परियोजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरआई अध्यक्ष रतन शेखर मेहता, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, रतन विवेक तन्खा, डीजी आरटीएन सुनील फटाकी, सत्य साईं अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष सीएस श्रीनिवासन और न्यासी सुनील गावस्कर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही आरटीएन के अध्यक्ष डॉ गौरव जिंदल और आरटीएन सचिव  सुनील अग्रवाल भी शामिल होंगे.

रोटरी क्लब ने कहा कि हमारे क्लब ने नया रायपुर में सत्य साईं अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के वर्ष 2019-20 में रोटरी ग्लोबल ग्रांट परियोजना शुरू की है. अब हम अपने क्लब की सबसे बड़ी परियोजना का उद्घाटन करके काफी प्रसन्न हैं. कृपया आप समय निकालकर हमारे क्लब के सबसे प्रतिष्ठित दिन के लिए उपस्थित रहें.