सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 30-31 अक्टूबर की रात धनंजय ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. चोरी की घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इनमें से एक आरोपी उमेश सिंह की पुलिस की गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. चोरी मामले में आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी, 3.5 लाख रुपए कैश, 4 टू-व्हीलर और 2 आईफोन बरामद किया गया है. जिनकी कुल कीमत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. (बलरामपुर की ज्वेलरी दुकान में चोरी का खुलासा)


इसे भी पढ़ें : CG News : रमन लाल साहू ने धर्म बदला… मौत के बाद शव को दफनाने की जद्दोजहद, ग्रामीणों ने कहा-गांव में भी नहीं लाने देंगे शव
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 30-31 अक्टूबर की रात दुकान का शटर तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी किए थे. मामले में पुलिस ने सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र के जंगल से चार मुख्य आरोपी शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद सिंह और सूर्या गिरी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की रात 6 लोग 2 मोटरसाइकिल में बलरामपुर पहुंचे थे. उन्होंने चोरी का माल अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक रोशन सोनी के जरिए बेचा था.
पुलिस ने आरोपियों से 3.5 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड आईफोन जब्त किए हैं. कुल बरामद संपत्ति की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने खुलासा किया कि यही गैंग सूरजपुर की एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी में भी शामिल थी.
इलाज के दौरान एक की मौत
पुलिस की गिरफ्तारी में 21 वर्षिय उमेश सिंह भी शामिल था. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार मृतक उमेश सिंह को सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी थी. बीते वर्ष भर में उमेश को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि उमेश सिंह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. उनका आरोप है कि पुलिस की मारपीट और प्रताड़ना के कारण उमेश की मौत हुई है.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित की गई है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके.इस घटना के बाद मृतक के गांव और परिजनों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
आरोपियों से क्या-क्या हुआ बरामद ?
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी और 3 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा चोरी किए गए आभूषण बेचकर खरीदी गई एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड आईफोन भी जब्त किए गए हैं. घटना में इस्तेमाल की गई एक पल्सर और एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया है. बरामद कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपी
- शिव कुमार आ0 लांजा राम, उम्र 18 वर्ष ग्राम. नकना थाना. बांबे, सरगुजा
- सूरज सिंह आ० हीरू सिंह, उम्र 19 वर्ष ग्राम नकना थाना. सीतापुर, सरगुजा
- वेद सिंह आ० धर्मदेव सिंह, उम्र. 21 साकिन. ग्राम नकना, थाना. सीतापुर; सरगुजा
- सूर्या गिरी आ० मिलन गिरी, उम्र. 19 वर्ष साकिन बिशुनपुर सीतापुर, सरगुजा
गिरफ्तार सहआरोपी
- अजीत आ० शम्भूनाथ, उम्र.25 वर्ष, साकिन. बालमपुर सीतापुर, जिला सरगुजा
- बादल दास आ० प्रमोद दास, उम्र 22 वर्ष साकिन. सन्ना थाना सन्ना, जशपुर
- राजेश अग्रवाल आ० रामअवतार उम्र.40 वर्ष ग्राम बनेया, थाना. सीतापुर, सरगुजा
- रोशन सोनी आ० चुन्नू सोनी, उम्र.24 वर्ष महुआपारा गोधनपुर, अम्बिकापुर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

