मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ पुलिस ने शातिर चोरों का पर्दाफाश किया है. झगराखांड़ पुलिस ने SECL की भूमिगत खदान हल्दी बाड़ी में चोरी का बड़ा खुलासा किया है. गैंग बनाकर बड़ी संख्या में पत्थरबाजी करते थे, फिर कोयला खदान में घुसकर लोहे की चोरी करते थे. पुलिस ने 2 नाबालिग समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि चोरी में खदान का एक गार्ड भी शामिल था. पिछले कई महीनों से आरोपी पत्थरबाजी कर खदान में घुसते थे. शातिरों के पास से एक पिकअप कबाड़ बरामद बरामद किया गया है. झगराखांड़ का थाना क्षेत्र की घटना है.
शराब तस्करों पर भी कार्रवाई
इसके अलावा पुलिस ने 4 शराब तस्करों को धर दबोचा है. तस्करों के पास से 1 हजार 196 नग अंग्रेजी गोवा शराब और 14 नग आरएस शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. अवैध शराब की कीमत 1,31,388 और जब्त इनोवा वाहन की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब और 34 नग आरएस शराब इनोवा वाहन में क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक धारा- 279 ताहि व 34 (2) आबकारी एक्ट प्रकरण के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में गगन सिंह उर्फ रसप्रीत सिंह निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा, नारायण राम बिंझिया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र 34 वर्ष सा. भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा और सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा इनके साथ एक नाबालिग भी शामिल है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल साहू, सउनि बाबूलाल पैकरा, आर. 280 अमल कुजूर, 536 सागर व से. 23 सतीश सिंह, 70 जुपेन्द्र, 349 बृजमोहन सोनवानी, 128 रविदास और सायबर सेल के प्रधान आरक्षक 97 अरविन्द कौल, प्रधान आरक्षक 98 नवीन दत्त तिवारी का विशेष सहयोग रहा.
- पड़ोसी ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय हुए मौत…
- वक्फ बोर्ड की जमीन सर्वे का मामला: विधायक आरिफ मसूद ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव और लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
- तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा पटना मेट्रो! कई जगहों पर रूका काम, सामने आई ये बड़ी वजह
- यमुना में बहाया जा रहा बूचड़खाने का पानी ! छात्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोली- श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
- पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक