कोरबा. अधिकतर ग्रामीणों को ही हाथियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार विधायक ही हाथियों के बीच फंस गए. बीती रात आधा दर्जन हाथियों ने चोटिया चिरमिरी मुख्य मार्ग को जाम किया. बीच सड़क पर हाथियों का झुंड घंटों खड़े रहे. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ राहगीरों की लंबी कतार लग गई. बताया जा रहा कि इस क्षेत्र में 34 हाथियों का झुंड घूम रहा है.
दौरे पर निकले पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी घंटों जाम में फंसे रहे. 7 हाथियों के झुंड को देख जाम में फंसे राहगीर सहमे रहे. घटना की सूचना मिलते ही 112 व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. हाथियों के झुंड को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं.
कटघोरा क्षेत्र में घूम रहा 34 हाथियों का झुंड – डीएफओ
कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हाथियों का विचरण जारी है. मंगलवार को 9 हाथियों का एक झुंड रतनपुर से यहां पहुंचा है, जो बिंझरा सर्किल में विचरण कर रहा है. लगभग 34 हाथियों का झुंड कटघोरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन विभाग की ओर से हर दिन प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है. विधायक के दौरे की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया था.
देखें वीडियो
इसे भी देखें – …तो आप नहीं कर पाएंगे IRCTC की आईडी से टिकट बुक!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें