CG News : जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद. जिले के कसनेरा गांव में दर्दनाक घटना हुई है. जहरीले करैत सांप ने मासूम को रात में सोते वक्त डस लिया. बच्चे के तड़पने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, घटना छुरा थाना क्षेत्र के कनेसर गांव की है. मासूम अपने परिवार के साथ रात के वक्त बिस्तर पर सोया था. घर पर बिजली नहीं थी. इस बीच जहरीला करैत सांप ने बिस्तर पर चढ़कर बच्चे को डस लिया. जिसके बाद बच्चा तड़पने लगे हैं. तब बच्चे के परिजनों ने बिस्तर पर करैत सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे छुरा अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने मासूम लियांस ध्रुव को मृत घोषित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें