अरविन्द मिश्रा. बलौदाबाजार. बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट संयंत्र मे आज भीषण आग लग गई. जिससे कंपनी में अफरातफरी मच गई. आग काफी तेजी से फैलने लगी जिसके बाद श्री सीमेंट प्लांट के दमकल विभाग की टीम के अलावा नगर सेनानी की दमकल टीम मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.
आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कंपनी के आठ से दस किमी तक उठती लपटें और धुंए को देखा गया. वही इतनी बड़ी घटना के बावजूद जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है. आग लगने की घटना का कारण पता नहीं चला है.
वहीं सूत्र बता रहे है कि दो लोग हताहत हुए हैं. पर इसकी अधिकृत जानकारी श्री सीमेंट प्लांट के अधिकारी देने से बच रहे है.
घटना के संबंध में श्री सीमेंट के डीजीएम सिक्यूरिटी विमल झा ने बताया कि आग लाईन तीन में लगी थी वहां आयल टेंकर रखा था आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि यहां हताहत कोई नहीं है.