दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खौफनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर बिश्रामपुर थाना क्षेत्र एस्सार पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जहां चलती मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर उछलते हुए सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्विफ्ट डिजायर कार सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रही थी और पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रही थी। इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही पिकअप अचानक अनियंत्रित हुई और जोरदार उछाल के साथ सीधे कार के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद पिकअप कार के ऊपर ही पलटी रही, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कटर मशीन से कार को काटकर चालक को बाहर निकाला
इस भीषण दुर्घटना में कार चालक बुरी तरह वाहन के अंदर फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची। कटर मशीन की मदद से कार को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। बिश्रामपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


