CG News : पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा. भैरमगढ़ स्थित डीएवी हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर आदिवासी छात्र की मौत हो गई. नेलसनार गांव के कोमल कड़ियम, जो कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार रात करीब 8:30 बजे हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद छात्र के परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका बुरा हाल था.

घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में न कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही पर्याप्त सुरक्षा गार्ड. हॉस्टल अधीक्षक ने बताया कि कोमल खाना खाने के बाद छत पर गया था, लेकिन यह नहीं बताया कि वह तीसरी मंजिल पर क्यों गया था? फिलाहाल छात्र चारों ओर पैराफीट दीवार के बावजूद तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.