CG News: रायगढ़. रायगढ़ रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में आज 29 वर्षीय संगीता, पति मनीष यादव, निवासी खरपाड़ा नवागढ़, वार्ड नंबर 6, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा, को ट्रेन का इंतजार करते समय अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई. तत्काल संज्ञान लेते हुए जीआरपी थाना प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव ने महिला आरक्षक रमावती के साथ संगीता को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया. वहां संगीता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. मेडिकल कॉलेज के अनुसार, मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

