सुरेंद्र जैन, धरसीवा. छत्तीसगढ़ के धरसींवा धरसीवा क्षेत्र में आज अचानक मौसम बदला और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई. इस दौरान गोड़ी गांव में खेत में काम कर रही महिला कृषि मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 6 महिलाएं घायल हैं. घायलों महिलाओं में से 1 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान- कुमारी कामनी साहू (17 वर्ष), पिता- मुरारी साहू, कुरुद, सिलयारी की निवासी के रूप में हुई है.

वहीं घायलों की पहचान-

  1. सुनीता साहू (50 वर्ष), पति- मुरारी साहू, साकिन, कुरुद.
  2. आरती यादव पति कृष्णा यादव उम्र 30 वर्ष
  3. खेदा साहू पति परशु साहू उम्र 55 वर्ष
  4. रेवती सेन पति दीपक सेन उम्र 42
  5. मधु निषाद पिता ओमकार निषाद 21 वर्ष
  6. कोंदी धीवर पति सालिक राम उम्र 56 वर्ष साकिन कुरुद सिलयारी सामिल हैं.