अभनपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायन हुए हैं। बताया जा रहा कि पिकअप में लगभग 45 लोग सवार थे। सभी चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने गोरबट्टी (आरंग) से बोरिद (पाटन) जा रहे, तभी यह हादसा हो गया.

यह हादसा मंगलवार शाम को अभनपुर-पाटन मार्ग पर चंडी मोड़ के आगे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, मवेशी को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।