रायपुर। देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है. इसी बीच नीति आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने देश में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देशभर में औसत 89% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ में 99% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि राजस्थान में 95%, मध्य प्रदेश में 96% और छत्तीसगढ़ में 99% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में यह 78% है. देशभर में औसत पहली डोज़ 82% फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है. गुजरात में 93% और मध्य प्रदेश में 90% फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ दी गई है. देशभर में कोरोना वॉरियर्स को लगभग सभी को कोरोना पहली डोज दे दी गई है.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले हफ्ते 3-8 मई के बीच लगातार चार दिन तक चार लाख से ज्यादा मामले आए थे. पिछले 4 दिनों में वह संख्या कम हुई है. रिकवर मामलों की संख्या बढ़ गई है. 30 अप्रैल और 6 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 21.3% थी, लेकिन इस हफ्ते यह घटकर 19.3% हो गई है.
हर्षवर्धन ने कहा कि इस समय देश में 36,73,802 कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या है. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन संतोष की बात यह है कि इससे ज्यादा 3,53,299 लोग ठीक हुए हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पॉजिटिविटी रेट कम हुई है. देशभर में पॉजिटिविटी रेट जो 21.9% थी, वो अब 19.8% रह गई है. देश में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं. जहां 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 5-15% पॉजिटिविटी रेट 10 में है. 5% से कम पॉजिटिविटी रेट 3 में है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जहां कोविड मामले काफी ज्यादा हैं. यहां पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में कमी आई है. तमिलनाडु में पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है. देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक