टुकेश्वर लोधी, आरंग। पुलिस अभिरक्षा से फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी पलारी थाना क्षेत्र में छिपा था. जिसे सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया. आज आरंग पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है.

दरअसल,  4 मार्च को आरंग पुलिस रानीसागर गांव में दबिश दी थी. यहां चितेंद्र साहू के घर की तलाशी लेने के बाद एक किलो 150 ग्राम गांजा जब्त किया था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा (ख) के तहत गिरफ्तार किया था.

आरंग पुलिस 5 मार्च को जब चितेन्द्र साहू को पेशी के लिए रायपुर कोर्ट पहुंची तो आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़े-रायपुरः ये है अपनी स्मार्ट पुलिस, गांजा बेचने वाला ही 2 सिपाहियों को चकमा देकर हुआ फरार; 

घटना के बाद आरंग पुलिस की शिकायत पर सिविल लाइन थाना ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. तलाशी के दौरान आरंग पुलिस ने थाना प्रभारी लेखधर दीवान के नेतृत्व में आरक्षक साधे सिंह, ओपी वर्मा, राजू चन्द्राकर के द्वारा आरोपी को बलौदाबाजार जिला के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीसदेवरी से पकड़ा है, जिसे आरंग पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत, चालक फरार

इसे भी पढ़े-  बुजुर्ग शिक्षक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट, दोनों पर लगाए ये गंभीर आरोप