रमेश सिन्हा, पिथौरा। बसना जनपद पंचायत के सामने दो महीने पहले महिला से दो लाख रुपए लूटकर फरार होने वाले आरोपी  एक बार फिर घटना को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन लोगों ने आरोपी को पहचान कर वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद उसके साथियों की तलाश में जुटी है.

दो महीने पहले पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी यमुना सिह पिता डालोसिह ने अपने तीन साथियों के साथ बसना जनपद पंचायत के सामने महिला से दो लाख रुपए की उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया था. महिला समूह का पैसा लेकर जा रही महिला से लूट को
अंजाम देने के बाद आरोपी अपने तीन साथियों के साथ फरार हो गया था. लूट के बाद महिला समूह अध्यक्ष व सचिव ने बसना थाना में अपराध दर्ज कराया था.

आरोपी युवक एक फिर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पिथौरा पहुंचा था, जहां युवकों ने उसकी हरकत को देखते हुए पकड़कर पिथौरा पुलिस के हवाले कर दिया. पिथौरा पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को बसना पुलिस को सौंप दिया था. बसना पुलिस की पूछताछ में युवक के अपराध कबूल करने के बाद धारा 392 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के तीन अन्य साथी पत्थलगांव, जशपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें बसना पुलिस ने जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है.